व्यापार

एफआईआई का भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश 55 हजार करोड़ के पार

एफआईआई का भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश 55 हजार करोड़ के पार
एफआईआई का भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश 55 हजार करोड़ के पार

नई दिल्ली: कोरोना काल में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इतिहास रच दिया है। एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 55,552 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का शुद्ध निवेश किया है। वित्‍तमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

एफआईआई ने पहली बार भारतीय इक्विटी बाजार में 55,552 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इसके साथ किसी एक महीने और एक कैलेंडर वर्ष तथा किसी एक वित्‍तीय वर्ष का रिकॉर्ड इन निवेशकों ने तोड़ दिया है। इन्हीं की बदौलत भारतीय शेयर बाजार इस समय अपनी ऐतिहासिक उंचाई पर है।

यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात 

इससे सेंसेक्स जहां 44,427 के स्‍तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 13 हजार के पार है, जबकि मार्केट कैप 174.81 लाख करोड़ रुपये के पार है। यह सभी अपने आप में रिकॉर्ड है।

पहले कारोबारी दिन 4,738 करोड़ रुपये का निवेश

विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 4,738 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि अभी ये महीना भी बाकी है। हालांकि वित्त वर्ष में भी चार महीना शेष है। ऐसे में ये साल कोरोना के साथ-साथ विदेशी निवेशकों के निवेश के रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button