टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमनोरंजन

फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को यहां के कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और उनका उपचार विदेशों में भी हुआ था। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां आज इरफान खान ने अंतिम सांस ली।

https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1255377784773410818?s=20

डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है।

शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और लड़े और लड़े, मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा, हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं, तुमने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति, इरफान खान को सलाम।

बॉलीवुड के महान अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे। भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था। किसे पता था ये मूवी इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी।
आपको बता दें कि बीते दिनों उनकी मां का निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

इरफान खान ने अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी जौहर दिखाया लेकिन वह अभिनेता नहीं किक्रेटर बनना चाहते थे। इरफान खान का शुमार उन लोगों में होता है जिन्होंने अपना मुकद्दर खुद ही बनाया था और मुंबई जैसे शहर में उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था लेकिन अपने जीवंत अभिनय से उन्हाेंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इरफान का जन्म राजस्थान के जयपुर के आमेरओड़ इलाके के एक साधारण परिवार में 07 जनवरी 1967 को हुआ था। उनके पिता की एक टॉयर पंचर बनाने की दुकान थी। इनके पिता का नाम साहबज़ादे यासीन अली खान हैं और माँ का नाम सईदा बेगम था जिनका इंतकाल 25 अप्रैल को हो गया और वह उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके थे।

 

Related Articles

Back to top button