टॉप न्यूज़ब्रेकिंग

फिल्म अभिनेता कादर खान का निधन

फिल्म अभिनेता कादर खान का निधन | इनका चल रहा था कनाडा के अस्पताल में इलाज। उनका कनाडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 81 वर्षीय अभिनेता को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके द‍िमाग ने काम करना बंद कर दिया है, जिसकी वजह से उन्‍हें बाईपेप वेंटीलेटर पर रखा गया था। उन्हें निमोनिया की भी शिकायत बताई जा रही थी। पिछले साल ही बेटे सरफराज ने कादर खान के घुटने की सर्जरी कराई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट हो रही थी। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी (पीएसपी) एक तरह का असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गति, चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है।

Related Articles

Back to top button