मनोरंजन

फिल्म ‘आरआरआर’ हुई लीक, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने किया ये अपील

मुंबई : एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की दमदार (Strong) फिल्म (Film) ‘आरआरआर’ (RRR) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। इस फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। प्रशंसक इस फिल्म में किरदार निभा रहे साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण के एक्शन की जमकर तारीफें कर रहे है। ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। ये फिल्म पूरे देश में अब तक 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

इस फिल्म को देखने के लिए जहां एक तरफ सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी भीड़ लगी है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का हिंदी संस्करण बीते 2 अप्रैल को यूट्यूब पर लीक हो गई थी। हालांकि, अब इस फिल्म को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इस फिल्म के यूट्यूब पर लीक होते ही दर्शकों में खलबली मच गई थी। जिसपर फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने दर्शकों से ये अपील किया कि लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने में कमी न करें।

हालांकि, इससे पहले भी ये फिल्म पाइरेसी का शिकार हो चुकी है। जिसमें ये फिल्म कई वेबसाइटों पर लीक हुई थी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी है। ये फिल्म दिनों दिन बॉक्स ऑफिस पर हिट होती नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button