भारत सेवा सम्मान से सम्मानित हुए फिल्म निर्माता ‘डॉ.आजम खान’

मुंबई (अनिल बेदाग) : हाल ही में देश की राजधानी नई दिल्ली में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों पर संलग्न देश की सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक उत्कृष्टता मंच (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम) द्वारा डॉ.मोहम्मद आज़म खान, जो एक प्रशंसित सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्म निर्माता और जन हितकारी युवा चेंजमेकर के रूप में प्रसिद्ध हैं, को उनके अनुकरणीय सामाजिक कल्याण, सतत विकास और सामुदायिक युवा सशक्तिकरण हेतु “भारत सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह सर्वप्रतिष्ठित ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा 24 अगस्त रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत से आमंत्रित विशिष्ट प्रतिभाओं को चयनित किया गया एवं अंतिम चुनिंदा प्रतिभाओं के अद्वितीय सामाजिक योगदान को सराहा गया।प्रतिष्ठित भारत सम्मान 2025 का आयोजन कनॉट प्लेस, नई दिल्ली स्थित पांच सितारा ली मेरिडियन के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बॉलरूम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडर जितेंद्र “रवि” एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के चेयरमैन नईम तिरमिजी ने किया। डॉ. आजम खान को यह सम्मान भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों ,उद्योग, शिक्षा और सामाजिक संगठनों के दिग्गजों की उपस्थिति में प्रदान किया गया, जिसने उनके उपलब्धियों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्ता को रेखांकित किया। समारोह में भारत एवं वैश्विक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अकादमिक नेताओं ने भाग लिया, जिससे सामाजिक नवाचार और उपलब्धियों का राष्ट्रीय उत्सव सुनिश्चित हुआ।
डॉ आजम खान को देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्योंनूरूप आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत सशक्त युवा सशक्त भारत जैसी अवधारणा को प्रतिष्ठापित करने हेतु सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए 26 राज्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि माननीय न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश ,चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी एवं काउंसिल मेंबर ऑफ आईआईटी एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कम्युनिकेशन एंड आईटी एवं जाजपुर सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा ,कोमोरोस गणराज्य महावाणिज्यदूत केएल गंजू , नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर फिल्म प्रोड्यूसर अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली प्रतिष्ठित व्यक्तित्व डॉ.संदीप मारवाह , जीईएफ चेयरमैन डॉ नईम त्रिमिजी,गौरव गुप्ता ,जितेंद्र कुमार आदि कई गणमान्य की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।