अन्तर्राष्ट्रीय

मालदीव में नहीं होंगी फिल्मों की शूटिंग? FWICE ने जारी की प्रेस रिलीज

नई दिल्ली : मालदीव विवाद के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज के जरिए FWICE ने सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव को बायकॉट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म मेकर्स मालदीव में शूटिंग करने की बजाए भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर फिल्म की शूटिंग करें और पर्यटन के विकास में अपना योगदान दें।

फेडरेशन ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा, ”मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद तनाव का माहौल है। ऐसे में मीडिया और इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स, टेक्नीशियन्स और आर्टिस्ट्स का सबसे पुराने फेडरेशन FWICE ने एक फैसला लिया है। FWICE विश्वस्तर पर सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों के गैर-जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की निंदा करता और मालदीव का बहिष्कार करने का निर्णय लेता है।

FWICE अपने मेंबर्स से ये अपील करता है कि वे मालदीव की लोकेशन्स पर शूटिंग करने की बजाए भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर शूटिंग करें और पर्यटन के विकास में अपना योगदान दें। इसके अलावा, दुनियाभर के निर्माताओं को ये सलाह दी जाती है कि वे मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग का प्लान न बनाएं। हम सभी अपने पीएम और राष्ट्र के साथ खड़े हैं।”

Related Articles

Back to top button