टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरु
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत कोविड महामारी के दुष्प्रभावों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि नए वेरियेंट ओमीक्रोन का असर कम है, लेकिन इससे भी आर्थिक गतिविधियों में थोड़ी बाधा तो जरूर हुई है। यह मोदी सरकार का 10वां और निर्मला का चौथा बजट है। इससे पहले वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं।
वित्त मंत्री ने कहा कि अभी देश में कोरोना वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रोन की लहर है। टीकाकरण अभियान की रफ्तार से महामारी पर काबू पाने में बहुत मदद मिली है। मुझे विश्वास है कि ‘सबका प्रयास’ मजबूत वृद्धि का कारण बनेगा।
- वित्त मंत्री ने 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। मोदी सरकार का रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा से ही जोर रहा है। इसी क्रम में वित्त मंत्री ने बजट भाषण में नया ऐलान किया है।
- वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 9.2फीसदी रहने का अनुमान है, ये बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज़्यादा है। आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्री एजेंसियां भी भारत की जीडीपी वृद्धि दर दुनिया में सबसे तेज रहने का अनुमान जताया है।
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। अब थोड़ी देर यानी सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के बाहर मीडिया को बही-खाता दिखाया। पिछले कुछ सालों से ब्रीफकेस की जगह बही-खाते ने ले ली है। अब बजट की बहुत कम प्रतियों की छपाई होती है। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट भाषण भी वित्त मंत्री ने टैब से पढ़ा था। बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंको की मजबूती के साथ खुला। 9.21 बजे 581.41 (1फीसदी) की तेजी के साथ 58,595.58 पर ट्रेंड कर रहा था सेंसेक्स। निफ्टी भी 163.75 (0.94फीसदी) तेजी के साथ 17,503.60 पर
- आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2फीसदी रहने का अनुमान है
- वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- इस बजट से रखी जाएगी अगले 25 साल की बुनियाद
- वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और एलआईसी का आईपीओ अब जल्द ही आएगा
- वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किमी तक बढ़ाया जाएगा।