छत्तीसगढ़
कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृत
कांकेर: राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा अंतागढ़ तहसील के ग्राम किसकोड़ो के 07 वर्षीय संध्या गावड़े और 3 वर्षीय अर्जुन गावड़े की कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके माता-पिता अमर सिंह गावड़े और श्रीमती रामोबाई के लिए आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया हैं।
इसी प्रकार चारामा तहसील के ग्राम बड़ेगौरी निवासी 57 वर्षीय रामनारायण वट्टी का कुंआ में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस मनोज कुमार, रोहित, रोशन और मंजूषा के लिए चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान संबंधित तहसीलदार के द्वारा हितग्राही के बैंक खाता में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जायेगा।