उत्तराखंड

वित्तीय या अन्य बाधा प्रतिभावान खिलाड़ियों के राह की नही बनेगी बाधा : मुख्यमंत्री धामी

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के एथलीटों मानसी नेगी और सूरज पंवार को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा आज (16 नवंबर) की है। दोनों खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री धामी से उनके आवास पर मुलाकात की । डेप्यूटी स्पोर्ट्स ऑफिसर और इन दोनों ही खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट और एथलीट मनीष बिष्ट भी इस अवसर पर मौजूद थे।

दोनों ने ही हाल ही में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेस वॉक में गोल्ड मैडल जीतकर देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

ऐसी प्रतिभाओं को लगातार बेहतर खेल भावना और सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री धामी कृत संकल्प दिखे हैं । मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड में एक ऐसी खेल संस्कृति की नींव रखने के लिए कार्य कर रहे हैं जिससे आगामी समय में राष्ट्रीय और साथ ही ओलंपिक खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी नए कीर्तिमान स्थापित कर सकें।

मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि अभिभावकों को अब उस पुरातन परंपरा ” पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब , खेलोगे कूदोगे तो होगे ख़राब ” जैसी सोच से ऊपर उठकर अपने बच्चों में खेल की छिपी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास करना चाहिए और बच्चों को खेल को एक प्रोफेशन के रूप में भी अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

मुख्यमंत्री धामी यह भी मानते हैं कि अभिभावक ऐसा स्वाभाविक रूप से कभी कभी इसलिये सोच नहीं पाते कि वो अपने बच्चों के खेल प्रशिक्षण का खर्च का वहन और अन्य आवश्यकताऐं कैसे पूरी कर पायेगी।

इस बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री धामी ने आज मानसी नेगी और सूरज पंवार को कैश अवार्ड्स देते हुए राज्य के युवा होनहार खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को यह भी संदेश दिया कि किसी भी तरह की वित्तीय या अन्य बाधा प्रतिभावान खिलाड़ियों के राह की बाधा नही बनेगी , इसके लिए हर संभव प्रयास राज्य सरकार करेगी।

Related Articles

Back to top button