हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा पर एक चुनावी रंजिश के कारण मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के गांव टिकमपुर सुल्तानपुर निवासी मुनेश सिंह ने थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह पशुओं का व्यवसाय करता है। आरोप है कि वह 16 फरवरी को दक्ष मंदिर कनखल से वापस लौट रहा था। आरोप है कि लक्सर मार्ग पर शराब के ठेके के पास जगजीतपुर में आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ अपनी कार से उसकी बाइक को टक्कर मारकर रोक लिया।
आरोप है कि चुनाव में उनके खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करते हुए पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे हत्या कर देने की धमकी भी दी गई। वह जैसे तैसे जान बचाकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आप प्रत्याशी को नामजद करते हुए उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, आप प्रत्याशी नरेश शर्मा ने दर्ज कराए गए मुकदमे को पूरी तरह से फर्जी करार दिया।