टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज…लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी को लेकर किया ये बड़ा दावा

मुंबई: महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने बुधवार को ध्रुव राठी के खिलाफ FIR दर्ज की। दरअसल, राठी पर मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और शरारत पैदा करने वाले बयान के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि ध्रुव राठी पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने कहा कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया।

एक्स हैंडल ध्रुव राठी @dhruvrahtee पर पोस्ट में दावा किया गया है: “भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप परीक्षा में बैठे बिना यूपीएससी पास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए, आपको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के रूप में जन्म लेना होगा। ओम बिड़ला की बेटी अंजलि बिड़ला ने बिना कोई परीक्षा दिए यूपीएससी पास कर ली, वह पेशे से एक मॉडल हैं, मोदी सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली का मजाक उड़ा रही है।”

अंजलि (23) ने पहले ही प्रयास में तीन कठिन परीक्षाओं में सफलता हासिल की थी। उसका नाम सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के मेरिट रोल में भी है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अंजलि के चचेरे भाई नमन माहेश्वरी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button