उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता के फर्जी लेटर पैड पर हटा दिए गए तीन पुलिसवाले, अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

UP के फिरोजाबाद में BJP नेता के नाम से रसूलपुर थाने के तीन सिपाहियों की लंबे समय से तैनाती और दबंगई की शिकायत SSP को भेजी गई। तीनों को थाने यूपी के फिरोजाबाद में भाजपा नेता के नाम से रसूलपुर थाने के तीन सिपाहियों की लंबे समय से तैनाती और दबंगई की शिकायत एसएसपी को भेज दी गई। इस पर तीनों को थाने से हटा दिया गया। ये बात भाजपा नेता को पता चली तो उन्होंने लेटरपैड को फर्जी करार दिया। अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया। एसएसपी ने भी मामले की जांच सीओ टूंडला को भेजी है।

मामला थाना दक्षिण क्षेत्र निवासी भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता से जुड़ा है। थाना रसूलपुर में तैनात तीन सिपाहियों की शिकायत का पत्र एसएसपी को डाक से भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि तीनों सिपाही लंबे समय से थाने पर तैनात हैं और वे क्षेत्र में अवैध वसूली में कर रहे हैं। इस पर एसएसपी आशीष तिवारी ने जांच सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह को दी।

तीनों सिपाहियों को थाने से हटा दिया। जांच के दौरान सीओ ने जब भाजपा नेता से संपर्क कर बयान देने के लिए कहा तो पता चला कि भाजपा नेता ने शिकायती पत्र दिया ही नहीं, बल्कि लेटरपैड और उनके हस्ताक्षर भी फर्जी थे। सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह ने बताया कि भाजपा नेता के पत्र के मामले की जांच की जा रही है। जो भी जांच में सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button