मुश्किल में फंसे राजा भैया, कुंडा थाने में FIR दर्ज
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एक पोलिंग एजेंट को पीटने के आरोप में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के संस्थापक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ’राजा भैया’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुंडा थाने में दर्ज प्राथमिकी में इस मामले में राजा भैया और 17 अन्य का नाम है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर भी कल प्रतापगढ़ के पहाड़पुर के पास कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. यादव बाल-बाल बच गए लेकिन हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में उन्होंने हमले के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि राजा भैया ने कथित हमले से कोई लेना-देना होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ क्यों करूंगा और चुनाव खराब क्यों करूंगा? यह सहानुभूति पाने के लिए किया गया है.
राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं. पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.