राजस्थानराज्य

विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर ठगी के मामले में 3 के खिलाफ FIR दर्ज

राजस्थान : राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय विवाहिता ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता की ओर से शुक्रवार को दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म), धारा 384 (जबरन वसूली) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) समेत प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जांच अधिकारी कैलाश जिंदल ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की ओर से दो नामजद रितेश माली, विष्णु माली और एक अन्य के खिलाफ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिंदल ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 21 मई की है। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और इसे वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button