उत्तर प्रदेशराज्य

दशहरे पर ‘शस्त्र पूजा’ के दौरान हवा में फायरिंग के मामले में FIR दर्ज

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में दशहरे पर पारंपरिक ‘शस्त्र पूजा’ के दौरान हवा में फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बारादरी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने कहा कि, “वे आरोपियों की पहचान करने के लिए वीडियो की जांच कर रहे हैं और संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।”

पुलिस के अनुसार, मॉडल टाउन के हरि मंदिर में शास्त्र पूजा चल रही थी, तभी कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं और हवा में कई राउंड फायर किए, उनमें से एक ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल भाटी ने कहा, “अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और 30 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

Related Articles

Back to top button