कोरोना को लेकर भ्रामक खबर फैलाने पर यूपी में दर्ज होगी एफआईआर: सरकार
लखनऊ। कोरोना महामारी को रोकने के लिए यूपी सरकार पूरी तरह संकल्पित है, और इसको लेकर हर स्तर पर काम किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति कोई भ्रामक और झूठी खबर फैलाकर आम जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
अब तक कुल 40 जनपदों से ऐसे मामले सामने आए हैं। फेक खबरें फैलाने पर लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर यूपी में हालातों को लेकर जिन 15 जिलों के हाटस्पाट इलाकों को सील किया गया है। उनकी आज कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गची। लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अगर हाटस्पाट वाले क्षेत्रों में कोई भी शख्स घर के बाहर घूमता हुआ या फिर किसी ने भी दुकान खोली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में गुरूवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कैसरबाग चौराहे पर पूरा जायजा लिया।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज सुबह सभी टीम इलेवन के सदस्यों के साथ मीटिंग की, कल जो 15 जनपदों में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे। उनके क्षेत्र में यह आदेश दिया है कि उनक्षेत्रों में मेडिकल की व्यवस्था सैनिटाइजेशन की व्यवस्था वर्ड डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा को ही केवल लागू किया जाए एवं किसी भी प्रकार का आवागमन रोका जाए।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि 1966 कम्युनिटी किचन स्थापित किए जा चुके है तथा 35075000 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी लोगो की मदद की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि तब्लीगी जमात के लोगों को खुद सामने आना चाहिए।
अबतक 410 संक्रमित मरीज, 221 प्रकरण तबलीगी जमात से जुड़े : प्रमुख सचिव स्वास्थ
प्रमुख सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 410 संक्रमित मरीज सामने आए है। इनमें से 221 प्रकरण तबलीगी जमात से जुड़े हुए है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक 31 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिसमें अभी तक कुल 4 लोगों की मृत्यु हुई है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जरूरत इस बात की है कि बाजारों में भीड़-भाड़ में मुंह और चेहरे को ठीक तरीके से ढका जाए। उन्होंने बताया किअब तक प्रदेश में 9442 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार हो चुके है और अब हमने निजी चिकित्सालयों को भी नोटिफाइड करना प्रारंभ कर दिया है। अभी तक प्रशासन ने 9 अस्पतालों को नोटिफाइड कर लिया है। 5334लोगों को आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि 63855 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है 7451 मैं से 6538 सैंपलिंग की जा चुकी है।
डीजीपी को हॉट-स्पॉट के सैनिटाइजेशन और वेरीकैटिंग के निर्देश
मुख्यमंत्री ने डीजीपी के माध्यम से सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं जो इलाके सील किए गए है, उनकी पूरी जनसंख्या का चिन्हीकरण एवं पूरे इलाके को सैनिटाइज कर वेरी कैटिंग करने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने आम जनता से अपील की है। उन इलाकों पर केवल कड़ाई से इन सभी नियमों का पालन करें। जितनी जल्दी बीमारी का लोड कम होगा, उतनी ही जल्दी सभी प्रदेश के लोगों को राहत मिल पाएगी। इसमें सभी लोगों को सहयोग देना चाहिए जिससे सभी को राहत मिल सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना मास्क लगाए अंगोछा बांधें या किसी भी कपड़े से मुंह से ढक कर ही बाहर निकले।