पंजाब

नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग, हादसा टला

खन्ना : अमृतसर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मंडी गोबिंदगढ़ से खन्ना की ओर आ रही एक वरुणा कार में अचानक आग लग गई। आग अचानक इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते कार से ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगी। कार में एक दंपति सवार था। आसपास के दुकानदारों ने समय रहते उन दोनों को कार से बाहर निकाला और अपनी दुकानों से आग बुझाने वाले सिलैंडर और पानी की मदद से आग पर काबू पाया नहीं तो अप्रिय घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है कि कार में सवार दंपति पास के एक गांव खन्ना में किसी के भोग पर जा रहे थे।

कार चालक पाखर सिंह ने बताया कि वह तथा उसकी पत्नी अपनी कार में सवार होकर अपने गांव बडोंगे से नजदीकी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के भोग पर जा रहे थे तो जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंचे तो एकाएक उसकी कार में से धुंआ निकलने लगा। कार में से धुंआ निकलता देख आपस के दुकानदार मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने पहले तो उसे तथा उसकी पत्नी को कार से बाहर निकाला और उसके बाद अपनी-अपनी दुकानों से आग बुझाने वाले सिलैंडर और पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button