टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

फायर ब्रिगेड सिपाही की बेटी सर्बिया में पंच का कमाल दिखाने को तैयार

लखनऊ। सुल्तानपुर की बेटी रागिनी उपाध्याय का चयन भारतीय जूनियर बाक्सिंग टीम में कर लिया गया हैं. साई सेंटर में कोच नरेंद्र सिंह बिष्ट ओलंपियन से ट्रेनिंग ले रही रागिनी अब 12 से 18 अगस्त तक सर्बिया में होने वाली इंटरनेशनल जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. रागिनी 10 अगस्त को सर्बिया के लिए रवाना होगी. मूल रूप से सुल्तानपुर की बेटी रागिनी उपाध्याय ने कम उम्र में किक बाक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया. मेहनत लगन ने रागिनी का हौसला बढ़ाते हुए सुल्तानपुर से लखनऊ साई सेटर पहुंचा दिया. रागिनी को यहां किक बाक्सिंग नहीं बल्कि बाक्सिंग में जगह मिली. साई कोच व ओलम्पियन नरेन्द्र बिष्ट ने रागिनी को तराशना शुरू किया. चार सालों में रागिनी ने स्टेट चैंपियन से शुरूआत करते हुए नेशनल चैंपियन बनते हुए आज इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचा दिया.

साई सेंटर की ट्रेनीज रागिनी भारतीय जूनियर बाक्सिंग टीम में चयनित 

इन दिनों रागिनी उपाध्याय रोहतक में चल रहे इण्डिया कैंप में विशेष प्रशिक्षण ले रही है. बताते चले कि रागिनी उपाध्याय यूपी पुलिस के फायर ब्रिगेड में तैनात रवि दत्त उपाध्याय की बेटी है. रागिनी के परिवार में दूरदूर तक किसी का खेल से कोई वास्ता नहीं है. रागिनी को बचपन से ही सेल्फ डिफेंस स्पोर्ट्स पसंद रहा. रागिनी ने पहले किक बाक्सिंग से शुरूआत की. सहारनुपर में कुछ दिन किक बाक्सिंग सीखने के बाद लखनऊ के साई सेंटर में नरेन्द्र बिष्ट की देखरेख में पहुंच गयी. यहां से रागिनी ने इंटरनेशनल बाक्सिंग के लिए टिकट हासिल कर लिया. रागिनी के चयन पर यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मिश्रा, लखनऊ बाक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद रफत, अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. सैयद रफत ने रागिनी का  हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे परिवार से निकले खिलाड़ी अक्सर देश का नाम रोशन करते हैं.

Related Articles

Back to top button