फायर ब्रिगेड की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किया सैनिटाइज
त्रिवेदीगंज बाराबंकी: कोरोना वायरस (कोविड़ 19) को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी व फायर ब्रिगेड सीएफओ महोदय के निर्देशानुसार अग्निशमन हैदरगढ़ श्री प्रकाश मौर्य अग्निशमन दुतीय अधिकारी के द्वारा त्रिवेदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मुख्यालय व पशुधन चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों में 108 व 102 एंबुलेंसों को सैनिटाइज किया गया जिससे लोगों को कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से बचाया जा सके।
वहीं श्री मौर्य का कहना है की इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद खड़ी हुई है और इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है फायर ब्रिगेड के सीएफओ व उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ योगेन्द्र कुमार ने फायर ब्रिगेड की टीम को त्रिवेदीगंज क्षेत्र में जाकर सरकारी संस्थान, गाडियां व ग्रामीण व कस्बों को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है जिसको लेकर हमारी फायर ब्रिगेड की टीम लगातार अलग अलग क्षेत्रों व संस्थानों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है और लोगो से साफ सफाई बरतने की अपील भी कर रही है जिससे इस खतरनाक महामारी से लोगो को बचाया जा सके।