उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के टिकट काउंटर की बिल्डिंग में लगी आग

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन स्टेशन परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद लगातार उठ रहे धुएं से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद तत्काल आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं।

रेल सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना पर तत्काल मौके पर रेल विभाग और फायर ब्रिगेड के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल आग लगने का प्रमुख कारण बिजली का शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर जांच की जानी बाकी है। अभी तक इससे हुए नुकसान का भी पता नहीं लग सका है।

DDU स्टेशन में आग के बाद मची अफरातफरी
जानकारी में बताया जा रहा है कि जंक्शन के टिकट काउंटर के बिल्डिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीडीयू नगर जंक्शन के टिकट काउंटर वाली बिल्डिंग में पहुंचे तो मालूम हुआ कि सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन के सीपीयू बैटरियों में आग लगी हुई है. शार्ट सर्किट के कारण यह भीषण आग का रूप ले लिया, जिसके कारण बिजली के उपकरण जल गए और धुएं का गुब्बार उठने लगा। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

परिसर में मौजूद धुएं को एग्जास्ट मशीन के द्वारा बाहर करने काम किया गया है। फिलहाल नुकसान का आकलन रेलवे विभाग द्वारा किया जाएगा। मौके पर फिर से बिजली की सप्लाई चालू कर करके शार्ट सर्किट की जानकारी ली जा रही है। हालांकि इस आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है ।

Related Articles

Back to top button