हारेगा कोरोना जीतेगा अग्निशमन विभाग
- कोरोना को हराने में जुटे है मुख्य अग्निशमन अधिकारी
- कप्तान के आदेश पर कर रहे कार्य
बाराबंकी (भावना शुक्ला): पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा जनपद वासियो को सुरक्षित किये जाने के लिये सेनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है क्योंकि संक्रमित स्थानों को साफ सुथरा रखने के लिये सेनिटाइजेशन ही सबसे उपयुक्त उपाय है।
अग्निशमन केंद्र बाराबंकी में नियुक्त लीडिंग फायरमैन लालचंद, लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार फायर सर्विस चालक परशुराम निषाद, फायर सर्विस चालक महन्थू फायरमैन संजय सिंह, फायरमैन विनोद कुमार यादव, मोहम्मद कुमेल एवं होमगार्डों के द्वारा जिला प्रशासन की अपेक्षा पर गत रात्रि में श्रमिकों को लेकर आने वाली ट्रेन के आगमन से पूर्व एवं प्रस्थान के उपरांत रेलवे स्टेशन बाराबंकी के परिसर को सैनिटाइज किया गया।
ट्रेन से लाए गए श्रमिकों को उनके जनपद ले जाने वाली समस्त बसों को,बाराबंकी लखनऊ बॉर्डर पर बने पुलिस चेकिंग बूथ, मोहम्मदपुर पुलिस चौकी संपूर्ण परिसर, जनपदीय न्यायालय के न्यायालय कक्षों, नजारत कार्यालय, ए डी आर भवन, जिला जज आवासीय परिसर, जजेज आवासीय कॉलोनी देवा रोड के संपूर्ण परिसर में एवं रेलवे स्टेशन बाराबंकी के संपूर्ण परिसर एवं इसके अतिरिक्त रेलवे हॉस्पिटल भवन, जीआरपी कार्यालय, बैरेक, आरपीएफ कार्यालय एवं बैरेक को सेनेटाइज किया गया।
अग्निशमन केंद्र रामसनेहीघाट में नियुक्त लीडिंग फायरमैन प्रदीप कुमार मिश्रा, फायर सर्विस चालक अटल कुमार सिंह, फायर सर्विस चालक आनंद किशोर राय एवं फायरमैन नरेश कुमार एवं होमगार्डों के द्वारा थाना सफदरगंज के अंतर्गत नवीन मंडी के संपूर्ण परिसर को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथामध्बचाव हेतु अग्निशमन वाहन के द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।
अग्निशमन केंद्र हैदरगढ़ में नियुक्त अग्निशमन द्वित्तीय अधिकारी श्रीकांत मौर्य, फायर सर्विस चालक अमरेंद्र पांडे फायरमैन सुखपाल सिंह एवं होमगार्डों के द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा, थाना सुबेहा संपूर्ण परिसर एवं आदर्श नगर पंचायत सुबेहा के संपूर्ण परिसर को अग्निशमन वाहन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम बचाव हेतु सैनिटाइजिंग का कार्य किया गया।