अपराधब्रेकिंगराज्यहिमाचल प्रदेश

गुरुवार तड़के एक आदमी 18 कमरों का मकान के साथ जलकर हुआ राख

गुरुवार तड़के एक आदमी 18 कमरों का मकान के साथ जलकर हुआ राख

शिमला: जिला के ठियोग उपमण्डल के देहा थाना अंतर्गत धार तरपुनु गांव में गुरुवार तड़के हुए अग्निकांड में 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है।

इस भयानक अग्निकांड में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। उसकी पहचान रमेश वर्मा (48) के रूप में हुई है। घटनास्थल से उसका धड़ बरामद हुआ है। अग्निकांड की इस भीषण घटना में लाखों रुपये की संपति राख में तबदील हो गई।

यह भी पढ़े:  हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, शिमला में नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध – Dastak Times 

पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे बंसी लाल वर्मा और उसके भाई रमेश वर्मा के दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। इस मकान में ये दोनों का संयुक्त परिवार रह रहा था। सुबह जब आग लगी, तो परिवार के सभी लोग सो रहे थे। परिवार के एक-दो सदस्यों ने देखा कि घर का अधिकांश हिस्सा आग से घिरा हुआ है। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

आग की लपटों को उठता देख परिवार के लोग बच्चों समेत मकान से बाहर भागे। लेकिन रमेश वर्मा बाहर आने में नाकाम रहा और आग की लपटों में घिर गया तथा जिंदा ही घर के अंदर जल गया।

आगजनी की सूचना मिलने के बाद निकटवर्ती दमकल केन्द्रों से दमकल वाहन घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जब दमकल वाहन पहुंचे, तब तक मकान आग की भेंट चढ़ चुका था। हालांकि दमकल वाहन की मदद से आग को बुझाकर अन्य मकानों को जलने से बचाया गया।

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि आगजनी में 18 कमरों का मकान राख हुआ है। मकान में रहने वाले रमेश वर्मा की आग की चपेट में आने से मौत हुई है। उसका धड़ बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टतया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button