राज्य

दिल्ली में ओखला की फैक्ट्री में लगी आग, इलाके में भगदड़, मौके पर पहुंची 8 दमकल गाड़ियां

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लगने की खबर सामने आई है. आग लगने के बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बना हुआ है. करीब 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं. सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर दमकल विभाग को ओखला फेज-1 की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद तुरन्त ही घटना स्थल पर 8 से 9 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के बेसमेंट में गत्ते का काम हुआ करता था वहीं ऊपर की ओर दफ्तर बने हुए हैं. गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह आग लगी उस समय फैक्ट्री में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.

फैक्ट्री में आगे लगने के कारण किसी के हताहत होने की खभर भी सामने नहीं आई है. फिलहाल दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की जद्दोजहद कर रहीं है. फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस बल और दमकल कर्मचारी मौजूद हैं जो कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं. वहीं पुलिस विभाग के अनुसार आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा क्योंकि अब आग की लपटें नजर नहीं आ रही है. सिर्फ धुंआ ही बना हुआ है. इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश भी की जाएगी कि आग लगने का क्या कारण रहा.

इससे पहले 8 अक्टूबर को ओखला फेज 2 के पास 118 संजय कॉलोनी की एक कपड़े की फैक्ट्री में सुबह साढ़े तीन बजे आग लग गई थी. वहां 18 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में भेजा गया था. दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख ने बताया था कि आग इमारत के बेसमेंट, ग्राउंड और पहली मंजिल के अंदर रुई, धागे और कपड़े के कचरे में लग गई.

Related Articles

Back to top button