कानपुर में नमकीन कारखाने में लगी आग, चार सिलेंडर फटे
कानपुर: कलक्टरगंज इलाके में देर रात को पूर्व पार्षद प्रत्याशी की नमकीन के कारखाने में आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक-एक करके चार सिलेंडर फट गये। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग बुझाई। आग से लाखों की कीमत की खाद्य सामग्री जलकर हुई राख हो गई।
यह भी पढ़े: सफल रहा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का लैंड अटैक वर्जन – Dastak Times
एक्सप्रेस रोड स्थित कैनाल पटरी में पूर्व पार्षद प्रत्याशी विश्वनाथ जायसवाल की जायसवाल नमकीन भंडार के नाम से दुकान है। दुकान में ही पीछे की ओर नमकीन बनाने का कारखाना भी है। यहां पर बीती रात्रि में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
इस बीच आग की चपेट में आकर एक-एक कर चार कमर्शियल गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग देख क्षेत्र में रहने वाले दहशत में आ गए। जानकारी पर दमकल की पांच गाड़ियों के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान मालिक के मुताबिक, आग से लाखों रुपयों का बना सामान व कच्चा बारदाना जलकर राख हो गया। इस आग में धनहानि के अलावा कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस मामले में कानपुर नमकीन कारखाने में लगी आग, चार सिलेंडर फटे हरबंश मोहाल के थाना निरीक्षक सचिदानंद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अग्निशमन दल के साथ आग बुझाने में पूरी मदद की है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।