मुरैना के पास ऊधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट ट्रेन की दो एसी बोगियों में लगी आग, यात्री सुरक्षित
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर स्टेशन के पास शुक्रवार को अपराह्न भीषण ट्रेन हादसा होने से बचा, जब ट्रेन संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो एसी बोगियों में आग लग गई। गनीमत रही की आग की सूचना मिलते ही ट्रेन तत्काल रोक दी गई और यात्री सुरक्षित बच गए। कुछ यात्रियों को ट्रेन से कूदने में हल्की चोटें आईं।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग ट्रेन के A-1, A-2 कोच में लगी थी। आग लगी दोनों बोगियों को अलग कर ट्रेन को ग्वालियर की तरफ रवाना कर दिया गया। फिलहाल आग कैसे लगी, इस बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से गुरुवार की रात रवाना हुई ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी। दोपहर लगभग दो बजे आगरा कैंट से रवाना होने के बाद ट्रेन का अगला पड़ाव ग्वालियर था, लेकिन बीच में यह हादसा हो गया। ट्रेन में वैष्णोदेवी से लौट रहे तीर्थयात्री भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। इनमें कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।
यात्रियों के अनुसार, A-1 कोच में लगी आग ने दूसरी बोगियों को भी कुछ मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया था और कोच धूं-धूं कर जलने लगे थे। गनीमत रही कि आग की सूचना पर समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया, तब तक यात्री अपने अपने बोगियों से कूद चुके थे।