मैनपुरी : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आग का गोला
मैनपुरी, 24 अगस्त दस्तक टाइम्स (संजय शर्मा)। करहल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलसटोन 86 पर देर रात एक चलती कार में अचालक आग लग गई। कार से आग की लपटें उठने पर चालक रिषभ राठौर और एक अन्य युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार सवार कनौज जनपद के थाना सौरिख के ईगलपुर गांव से आगरा जा रहे थे। सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। कार सवार एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए सैफई भेजा गया है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कार में सीएनजी गैस किट लगी हुई थी जिसके चलते अगर आग पर थोड़ी देर और काबू नहीं पाया जाता तो निश्चित रूप से कार में विस्फोट हो सकता था।