इंदिरा नगर के एक घर की दूसरी मंजिल पर आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में मंगलवार तडक़े भोर एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे मकान में अफरा तफरी मच गई। मकान में सोए पूरे परिवार ने बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन फिर भी कुछ लोग मकान के अंदर ही रह गए। घर को जलता देख आस पास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई।
सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घर मे फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि पल भर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
लखनऊ: आज सुबह इंदिरा नगर के एक घर की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने घर मे फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग को बुझाया। इंदिरा नगर के फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) उमाकांत सिंह ने बताया, "आग पर काबू पा लिया गया है, कोई हताहत नहीं हुआ है।" pic.twitter.com/U3ezZoDenT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
पीडि़त परिवार के सामने रोजी रोटी और मकान का संकट खड़ा हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज तडक़े भोर में सभी परिवार अपने अपने कमरे सो रहे थे। तभी अचानक अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। घर में लगी आग इतनी तेज थी कि पूरा दुसरा मंजिल धू-धू करके जलने लगा।
आग से हुए नुकसान का आंकलन हो रहा है। प्रारंभिक तौर पर लाखों का नुकसान होने की संभावना है। आग में कपड़ा, राशन, पैसे सब कुछ जल गया है। फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों को बचा लिया गया है। पुलिस आग लगने की असली वजह की जांच कर रही है।