अयोध्या में राम मंदिर की पहली वर्षगांठ: CM योगी करेंगे रामलला का अभिषेक, 100 से अधिक संत होंगे शामिल…3 दिन चलेगा उत्सव
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने वाला है. इस खास मौके पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार 11 जनवरी से हो रही है और ये 13 जनवरी तक चलेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
जानकारी के मुताबिक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी, अनुराधा पौडवाल और कुमार विश्वास जैसे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, कार्यक्रम में पूरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ राम कथा और रामलीला प्रदर्शन भी शामिल होंगे.
CM योगी करेंगे रामलला का अभिषेक
जानकारी के मुताबिक, भगवान रामलला का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अभिषेक करेंगे और कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न राज्यों के संगीत समूह कीर्तन भी करेंगे. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 100 वीआईपी सहित मेहमानों को निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं. ये सभी 100 से अधिक स्थानीय संत उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अयोध्या से वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि अयोध्या में विभिन्न समुदायों के मंदिरों के पुजारियों को भी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
आम लोग भी हो पाएंगे शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान से मिली एक जानकारी के मुताबिक इस बार आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं. इसके अलावा राम लला प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन पितांबरी धारण करेंगे जिसे दिल्ली में तैयार किया जा रहा है. ये पितांबरी सोने और चांदी से बनी हुई है.