सोशल मीडिया पर पहले NRI युवती से की दोस्ती फिर दिखाया असली रंग, मामला दर्ज
लुधियाना: ठगी करने की साजिश के चलते युवक ने पहले एक युवती का सोशल मीडिया से फोन नंबर ढूढ कर उससे दोस्ती की और फिर उसकी फोटो व वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बना कर उसकी सहेलियों को भेज कर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी । मना करने पर उसने परिवार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी।
पुलिस ने एन.आर.आई. युवती की शिकायत पर गांव रामपुरा के रहने वाले तरुण कुमार के खिलाफ आई.टी. एक्ट, जान से मारने की धमकियां देने , छेडछाड़ व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उक्त आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया के पेज से लिया , फिर उससे बातचीत करने लगा और काफी निकटता बनाई ली ।
बाद में आरोपी ने उसकी फोटो व विडियो से छेड़छाड़ कर उसका गलत प्रयोग करना शुरू कर दिया और तैयार की गई फोटो व वीडियो उसकी बहनों व उसकी सहेलियों को भेज दिया, जिसमें काफी गलत शब्दाबली का प्रयोग किया है । आरोपी उससे धमका कर लाखों रुपए की मांग कर रहा है । न देने के एवज में आरोपी उसकी मां, बहन व बच्चों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है । थाना सिटी जगराओं की पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है ।