

39वीं राष्ट्रीय ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप शुरू
इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कानून और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने किया। उन्होंने भारत में ताइक्वांडो खेल के जन्मदाता जिम्मी आर. जगतियानी द्वारा लिखी गई पुस्तक ताइक्वांडो टेक्सट बुक पार्ट-1 का विमोचन भी किया। श्री जिम्मी जगतियानी ताइक्वांडो पर पुस्तक लिखने वाले देश के पहले व्यक्ति है। इस पुस्तक के द्वारा कोई भी ताइक्वांडो और गैर ताइक्वांडो खिलाड़ी ताइक्वांडो की विभिन्न विधाओं से परिचित हो सकता है और ताइक्वांडो सीख कर परीक्षा दे सकता है।
जिम्मी आर. जगतियानी द्वारा लिखी गई पुस्तक ताइक्वांडो टेक्सट बुक पार्ट-1 का हुआ विमोचन

पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-

पीवी मेल (अंडर-22 किग्रा):-स्वर्णः असद बेग (मध्य प्रदेश), रजतः विक्रम चौहान (पंजाब), अजय कृष्णा (यूपी)
पीवी फीमेल (अंडर-20 किग्रा):-स्वर्णः उर्षिता मोहंती (यूपी)
सब जूनियर फीमेल (अंडर-21 किग्रा):-स्वर्णः आराध्या त्रिपाठी (यूपी)
पीवी मेल (अंडर-24 किग्रा):- स्वर्णः अमोघ सी (कर्नाटक), रजतः आर्यन रोहित (महाराष्ट्र), कांस्यः सिमरन जीत सिंह (पंजाब) और प्रियांशु प्रतीक (उड़ीसा)
पीवी मेल (अंडर-29 किग्रा):-स्वर्णः शुभाजीत मुलिक (उड़ीसा), रजतः चिराग खाटेर (तमिलनाडु), कांस्यः ईशान गुप्ता (चंडीगढ़), आरव शर्मा (यूपी)
पीवी मेल (अंडर-38 किग्रा):-स्वर्णः सात्विक वर्मा (जम्मू-कश्मीर), रजतः मो.इमरान इस्लाम (यूपी)
पीवी फीमेल (क्योरगी, अंडर-22 किग्रा):-स्वर्णः नायना माहवी एस (तेलंगाना), रजतः सुधिक्षा शर्मा (यूपी)