उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

उत्तर प्रदेश में 2023 में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 2023 में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई । गत दो अप्रैल को पॉजिटिव मिली एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली इस महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला के अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इसी दिन राजधानी लखनऊ में 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बाद में महिला को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती किया गया। गत चार अप्रैल को महिला का दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया। महिला की दूसरी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।’ मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में संक्रमण से 23,650 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीते एक दिन में गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले, जबकि उपचार के बाद 68 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अधिकारियों के अनुसार राज्य में सक्रिय केस की सख्या अभी 842 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 6,050 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई। साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है।

Related Articles

Back to top button