टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

जानें अब इस राज्य में हुई कोरोना से पहली मौत

कोरोना से सिक्किम में पहली मौत

गंगटोक (एजेंसी): सिक्किम में कोरोना से पहली मौत हुई है। राजधानी गंगटोक के नए एसटीएनएम अस्पताल में उपचाराधीन 68 वर्षीय वृद्ध की रविवार सुबह मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ पेम्पा टी. भूटिया ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि वृद्ध को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पूर्वी जिले के रंगेली का निवासी था। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रात में आईसीयू में भर्ती किया गया। सुबह उनका निधन हो गया। वह उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे।

उधर, उपचाराधीन एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई है। आशंका है कि उसकी मौत भी कोरोना के कारण हुई है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ. भूटिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 21 जुलाई से एक सप्ताह का लॉक डाउन है। इसकी अवधि 27 जुलाई को पूरी होगी।

Related Articles

Back to top button