लखनऊस्पोर्ट्स

प्रथम अंतर आफिस एवं वेटरन टेबुल टेनिस नौ मार्च से  

लखनऊ: जिला टेबुल टेनिस संघ के तत्वाधान में प्रथम अंतर आफिस एवं वेटरन टेबुल टेनिस 9 व 10 मार्च को टेबुल टेनिस काम्पलेक्स, यूपीटीटीए में आयोजित होगी. इसमें वेटरन टेबुल टेनिस में 40-49 वर्ग, 50-59 वर्ग, 60 से ऊपर वर्ग का पुरूष एवं महिला वर्ग की स्पर्धा होगी.

इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां एनकेलाहिड़ी (सचिव, लखनऊ टेटेसंघ) अथवा टीटी प्रशिक्षक पराग अग्रवाल व अमित सिंह को टीटी काम्पलेक्स, यूपी टेटे संघ, मोती महल मार्ग, लखनऊ को 7 मार्च तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न.9415461557 व 9415062702 पर संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button