राज्यराष्ट्रीय

पहले पति को मारा, फिर पत्नी और बच्चे का कत्ल, चेन्नई में हैवानियत

चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बिहार के नालंदा निवासी एक प्रवासी मजदूर, उसकी पत्नी और 2 साल के मासूम बेटे की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुलिस जांच में जो खुलासे हुए हैं, वे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर तीन लोगों ने मिलकर एक हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया.

पुलिस के अनुसार, मृतक गौरव कुमार (24) अपनी पत्नी मीनू (22) और बेटे बिरमानी के साथ अच्छी नौकरी की तलाश में चेन्नई आया था. 25 जनवरी की रात गौरव अपने ही कुछ परिचित प्रवासी मजदूरों के साथ शराब पी रहा था. इसी दौरान नशे में धुत आरोपियों ने गौरव की पत्नी मीनू के साथ बदसलूकी और यौन उत्पीड़न की कोशिश की. जब गौरव ने अपनी पत्नी की अस्मत बचाने के लिए कड़ा विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में गौरव की मौके पर ही मौत हो गई.

हत्यारों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. गवाह मिटाने के लिए उन्होंने मीनू कुमारी और उनके दो साल के मासूम बेटे बिरमानी की भी बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने शवों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. 26 जनवरी को गौरव का शव अड्यार इलाके में एक बोरी में बंद मिला, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर बुधवार को बकिंघम नहर से 2 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. हालांकि, मीनू कुमारी का शव अभी तक नहीं मिल सका है. आरोपियों का दावा है कि उन्होंने महिला के शव को इंदिरा नगर स्टेशन के पास एक बड़े कूड़ेदान में फेंका था. पुलिस और निगम की टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं.

Related Articles

Back to top button