सावन का पहला सोमवार आज, CM योगी ने मानसरोवर मंदिर में किया रुद्राभिषेक
लखनऊ/गोरखपुर, 06 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): आज से सावन के पवित्र महीने के शुरुआत हो गई है। आज पहली सोमवारी है, इस मौके पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भगवान शिव की पूजा की। मुख्यमंत्री योगी तड़के गोरखपुर स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ मास्क पहने नजर आए।
देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़
सावन की पहली सोमवारी के मौके पर देशभर के मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं। हालांकि कोरोना की वजह से मंदिरों में कई उपाय किए गए हैं। लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है।
काशी और गाजियाबाद में भक्तों का तांता
सावन के पहले सोमवार के मौके पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी भक्त पहुंचे हैं। मंदिर आने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर पहुंचने वाली महिलाएं मास्क लगाकर आ रही हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।