स्पोर्ट्स

पहला वन डे : फिंच और स्टीव स्मिथ की सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 374 रन

स्पोर्ट्स डेस्क : आरोन फिंच (114 रन, 124 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और स्टीव स्मिथ (105 रन, 66 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के) के शतक के सहारे ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया. जवाब में समाचार लिखे जाने तक भारत ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए थे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.

कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले 10 ओवर के पावरप्ले में बिना नुकसान के 51 रन बनाये. आरोन फिंच ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा और टीम के 100 रन पूरे होने के बाद डेविड वार्नर ने अपने करियर की 22 वां अर्धशतक 4 चौकों से 54 गेंदों में अर्धशतक मारा. डेविड वार्नर (69 रन, 76 गेंद, 6 चौके) को 28वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल ने कैच लपककर आउट किया.

पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान आरोन फिंच ने 117 गेंदों में अपने वनडे करियर का 17वां शतक जड़ा और वो शाट खेलने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस पहली गेंद पर आउट हुए. उनको युजवेंद्र चहल ने आउट किया. ये ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट था. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 19 गेंदों में 45 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गये. मैक्सवेल के बाद मार्नस लाबुशाने (2) को नवदीप सैनी की गेंद पर शिखर धवन ने कैच पकड़ा.

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 161.29के स्ट्राइकरेट से 66 गेंदों में 105 रन की पारी खेली जिनको मोहम्मद शमी ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया से एलेक्स कैरी 17 रन और पैट कमिंस एक रन बनाकर नाबाद रहे. वही मैच से पहले टॉस के समय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करने वाले है. और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 5 पर खेलने वाले है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button