स्पोर्ट्स

हॉस्पिटल से कपिल देव की पहली फोटो, दोनों हाथों से किया थंप्स अप

स्पोर्ट्स डेस्क : कपिल देव को एक दिन पहले हार्ट अटैक पड़ने की खबर मिली थी जिसके बाद दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी थी. हालांकि, डॉक्टर्स के अनुसार उनकी तबियत पहले से ज्यादा अच्छी है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व कप्तान कपिल देव की हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन ने कैप्शन लिखा कि कपिल पाजी अब ठीक हैं और अपनी बेटी अमिया के साथ बैठे हैं, जय माता दी. वही कपिल देव इस फोटो में दोनों हाथों से थंप्स अप कर रहे हैं वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए हैं और साथ में उनकी बेटी कुर्सी पर बैठी हुई है.

वही हॉस्पिटल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कपिल देव की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. 1983 विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव को शुक्रवार को सीने में दर्द के बाद हॉस्पिटल में एडमिट में हुए थे. जहां पर उनका ऑपरेशन हुआ था. उनकी बीमारी की खबर मिलने के बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सहित कई प्लेयर्स ने कपिल देव के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

Related Articles

Back to top button