ठंड की पहली बारिश से ठिठुरन बढ़ने के आसार, पांच डिग्री तक गिरा पारा
लखनऊ: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब देश के मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम ने करवट । इसके चलते तापमान में करीब पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इसका असर अगले एक दो दिन में ठिठुरन बढ़ने के रूप में सामने आ सकता है। अब शीतलहरी भी शुरू हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार की बारिश के बाद मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार शाम दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की पहली बारिश हुई है। यह बारिश हालांकि हल्की ही थी, लेकिन फिर भी सोमवार से इसका असर दिखाई देने लगा है और उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद समेत कई शहरों में बारिश हुई।
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
सोमवार को हुई बारिश से ड्यूटी पर निकलने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बत्ती भी गुल रही। मौसम में हुए इस परिवर्तन के चलते सोमवार को घरों से निकलने वाले लोग स्वेटर, जैकेट और मफलर में नजर आए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।