लखनऊस्पोर्ट्स

प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट आज से, हिस्सा लेंगे 250 खिलाड़ी

लखनऊ। राज्य भर के 250 खिलाड़ी कल रविवार (23 दिसम्बर)  से शुरू हो रही प्रथम शिवानी स्टेट फिडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट में रेटिंग की होड़ के बीच खिताब जीतने के लिए आपास में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से तक मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पहले दौर का मुकाबला 23 दिसम्बर से शुरू होगा।  पहले दिन टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीमती सत्यभामा दुबे (संस्थापक, शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट) के कर कमलों द्वारा सुबह दस बजे किया जाएगा।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि स्विस सिस्टम और फिडे नियमों के तहत राउंड रॉबिन लीग आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में छह दौर के मुकाबले होंगे जिसका फाइनल राउंड 25 दिसम्बर को होगा। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 50 हजार रूपए की इनामी राशि दांव पर होगी। इसमेंयश भारती पुरस्कार प्राप्त आईएम वजीर अहमद भी हिस्सा लेंगे।  एसोसएशन के सचिव एके रायजादा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बेस्ट अनरेटेड श्रेणी के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्राफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में प्रतिभागियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button