स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले आठ खेलों के भारतीय प्लेयर्स एवं सहयोगी मेंबर्स का पहला दल टोक्यो ओलंपिक रवाना हो गया. इन खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक विदाई दी. इस दौरान खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा एवं महासचिव राजीव मेहता के साथ अन्य अधिकारी भी थे.
इस पहले दल में 88 मेंबर हैं, जिसमें 54 प्लेयर्स है व अन्य सहयोगी मेंबर और आईओए प्रतिनिधि हैं. इस दल में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, जूडो, जिम्नास्टिक, तैराकी और भारोत्तोलन से जुड़े प्लेयर और सहयोगी मेंबर हैं. इस दल में पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्लेयर्स की संख्या अधिक हैं जिनका हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ, जिसमें एयरपोर्ट के कर्मचारी दोनों ओर खड़े होकर ताली बजा रहे थे.
वही शीर्ष भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ओलंपिक के लिये शुक्रवार को ही अमेरिका में अपने प्रशिक्षण केन्द्र से टोक्यो आ गयी थी. ओलंपिक में भारत की इकलौती भारोत्तोलक चानू के साथ राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा और सहायक कोच संदीप कुमार भी थे. वही चानू के एक अन्य सहायक कोच प्रमोद शर्मा दिल्ली से आज रवाना हुए. भारतीय मुक्केबाजों का दल भी इटली से टोक्यो निकल चूका है जो रविवार को जापान की राजधानी आएगा.
ये भी पढ़े : ओलंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक बने एमसी मैरीकॉम व मनप्रीत सिंह
निशानेबाजों का दल क्रोएशिया से टोक्यो आने के बाद शनिवार को तड़के खेल गांव पहुंचा जहां उन्हें उनके कमरे दे दिए गए. इससे पहले वरुण ठक्कर, गणपति चेंगप्पा, विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन के साथ भारतीय नौकायन दल पहले टोक्यो पहुंचा था. वैसे भारत के 228 लोगों के कुल दल में 119 प्लेयर है. वही कोरोना की वजह से ओलंपिक की मेजबानी सख्त प्रतिबंधों के साथ दर्शकों के बिना होगी.
Tokyo calling ✈️#Tokyo2020 pic.twitter.com/XpDftHzbyS
— Rani Rampal (@imranirampal) July 17, 2021
टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना हो रहे भारतीय दल को खेल मंत्री @ianuragthakur ने दीं शुभकामनाएं#Cheer4India #Tokyo2020 @PMOIndia @NisithPramanik @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/vZ1BGltWcw
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 17, 2021
India’s 🇮🇳best are all set to conquer the world at #Tokyo2020 !
Wishing our brilliant athletes the very best! The pulse of 130 crore Indians is racing!
All eyes on you.
Get Set Go!#Cheer4India| @WeAreTeamIndia @Media_SAI @IndiaSports @narendramodi | pic.twitter.com/IZ6FR6ne4Q
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 17, 2021