राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट आज, भारतीय टीम के सामने होगी बड़ी मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड दौरे पर चल रही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगा. हालांकि टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन चुनना काफी मशक्कत का काम होगा. दरअसल भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल अपने हेलमेट में गेंद लगाने की वजह से कन्कशन के शिकार होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

मयंक के बाहर होने से केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में चांस दिया का सकता है. वैसे चेस्टर ली स्ट्रीट में हुए प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल (101) ने काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ पहले दिन बेहतरीन शतक बनाकर पहले टेस्ट में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया था.

भारत ने न्यूजीलैंड से हार के बाद इंग्लैंड से एक प्रैक्टिस मैच माँगा था जिसमे नियमित कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से खेल नहीं सके थे. टीम के दोनों टॉप बल्लेबाजों को पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस की कमी से कुछ दिक्कत हो सकती है.

वैसे टीम राहुल को ओपनिंग में अवसर देने पर विचार कर सकती है और वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. हालांकि राहुल को अगले टेस्ट में इस मामले में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ से चुनौती मिल सकती है. पृथ्वी को श्रीलंका से सीधे टेस्ट टीम में जगह मिली है. वैसे वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल और प्रैक्टिस मैच में चेतेश्वर पुजारा का अपने पूरे रंग में नहीं होना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. वैसे विराट अपने नियमित चौथे नंबर पर खेलने वाले है.

उपकप्तान रहाणे विराट के बाद आ सकते है और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर आ सकते है. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इस पहले मैच में अपने दोनों स्पिनरों ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा को भेजता है या किसी एक को चांस देता है.

दोनों स्पिनरों जे मामले में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ आ सकता है. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इन तीन जगहों के दावेदार होंगे.एक स्पिनर को खिलाने की हालत में भारत चौथे तेज गेंदबाज के साथ आ सकता है. इसके लिए उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के बीच होड़ हो सकते है.

वही गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन बनाना टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती होगी. भारत ने इस वर्ष के शुरू में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 3-1 के अंतर से जीती थी, भारत ने इंग्लैंड से 2018 में पांच मैचों की सीरीज 1-4 से गंवाई थी.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Back to top button