पहला टेस्ट : दूसरे दिन न्यूजीलैंड के 431 रन, पाक का गिरा 1 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान केन विलियमसन (129 रन, 297 गेंद, 12 चौके, 1 छक्के) और वॉटलिंग (73 रन, 145 गेंद, 8 चौके) की दमदार पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 431 रन बनाये. जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए थे और पाक अभी भी कीवी टीम से 401 रन पीछे है.
कप्तान विलियमसन ने रोस टेलर (70) के साथ तीसरे विकेट के लिये 120 और हेनरी निकोल्स (56) के साथ चौथे विकेट के लिये 133 रन की शतकीय साझेदारियां की. वही वॉटलिंग (73) ने काइल जेमीसन (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 109 रन देकर चार और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 113 रन देते हुए तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी पाकिस्तान को तब झटका लगा जब शान मसूद (10) जेमीसन की गेंद पर विकेटकीपर वॉटलिंग को कैच थमा बैठे. दिन का खेल खत्म होने तक आबिद अली 19 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवाचमैन मोहम्मद अब्बास ने खाता नहीं खोला है.
न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 222 रन से आगे खेलना शुरू किया और विलियमसन व निकोल्स सुबह के सीजन में बल्लेबाज आउट हो गये. विलियमसन ने नसीम शाह की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव से शतक जड़ा जबकि निकोल्स ने अपना दसवां अर्धशतक जड़ा. निकोल्स (56) नसीम शाह की गेंद पर शान मसूद को कैच थमा बैठे.
हालांकि निकोल्स को लगा था कि गेंद उनकी बांह से लगकर गयी और उन्होंने क्रीज से हटने का फैसला विलियमसन से बात करके लिया और टेलीविजन रीप्ले से साफ दिख रहा था कि बल्लेबाज का अनुमान ठीक था.
वही विलियमसन (129) स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर हारिस सोहेल को कैच दे बैठे. अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया था कि कैच सही था. वाटलिंग (73) शाहिन अफरीदी की गेंद पर यासिर शाह को कैच दे बैठे. यासिर शाह ने टिम साउथी (0) और नील वैगनर (19) का विकेट झटका और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद आठ रन बनाये.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।