पहले मतदान फिर जलपान, वोटिंग के बाद दिल्ली के रेस्टोरेंट में मिलेगा 20% का डिस्काउंट
नई दिल्ली: मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए अलग अलग तरीके अपनाए जाते हैं। इसी बीच राजधानी दिल्ली में रेस्टोरेंट और टूर एंड ट्रैवल कंपनी मतदाताओं को भारी डिस्काउंट दे रही है। ऑफर की खासियत है कि यह दिल्ली के अलावा बाहर वोटर्स के लिए भी है। चुनाव को देखते हुए दिल्ली में कई टूर एंड ट्रैवल कंपनी और होटल मतदाताओं को लुभावने ऑफर दे रहे है। यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट मतदाताओं को 20% का ऑफ दिया जाएगा।
दिल्ली में पहाड़गंज संगठन के अध्यक्ष अजय ने बताया कि उन्होंने अपने गेस्ट हाउस और होटल को तैयार कर रखा है। इस ऑफर के लिए बुकिंग्स शुरु कर दी गई है। दिल्ली के अलावा बाहर के मतदाताओं ने भी इसके लिए पहले से बुकिंग करवा दी है। इस बीच पहाड़गंज के ही दूसरे होटल मालिक राजन ने बताया कि वह ग्राहकों को 20% का ऑफ दे रहे हैं। इसके लिए ग्राहकों को केवल अपनी उंगली पर लगी इंक दिखानी होगी। इसके बाद भी उन्हें डिस्काउंट मिलेगा।