आग में जलकर खाक हुए पांच मकान
असन्द्रा बाराबंकी : थाना असन्द्रा क्षेत्र के अंतर्गत में आने वाले ग्राम पलौली में आज दोपहर में भीषड आग लगने से पांच लोगों के घर जलकर राख हो गए। आग के विकराल रूप से जहाँ चार ज़िंदा बकरिया भी जल गई वही एक पांच वर्षीय मासूम बालक भी झुलस गया सूचना पाकर पहुची फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पलौली मजरे मेनहुवा में आज दोपहर में माताफेर के घर मे अचानक आग लग गई पहुँचे ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दे दी । सूचना पाकर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद कर्मियों व ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
इस भीषण आग में माताफेर ,चंद्रकेश,राम नेवल ,तेजराम तथा बाबूलाल का घर जल कर रख हो गया। इस भीषण आग में चंद्रकेश व माता फेर की दो दो बकरिया ज़िंदा जल गयी। वही चंद्रकेश का पांच वर्षीय पुत्र शिवा का हाथ भी झुलस गया। इस आग की चपेट में आने के कारण पड़ोस में ही स्थित राम उजागर के खेत मे खड़ी गेहू की फसल भी जलकर राख हो गयी। आग से हज़ारों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुचे राजस्वकर्मी सरदार हुसैन ने इस अग्नि काण्ड में हुए नुकसान का आकलन कर खाने पीने के राशन की इन्तेज़ाम करवाया।