उज्जैन में सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत, सात घायल
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज तड़के नरवर थाना क्षेत्र में लगभग 3.30 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के देवास रोड पर के पास दताना मताना क्षेत्र में दो चार पहिया वाहन के आमने-सामने की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत हो गई।
कॉलेज हॉस्टल में पति के सामने किया महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
इनमें से एक मजदूर सोमचंद्र की पहचान हुई है। शेष मजदूरों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं इस दुर्घटना में अन्य सात लोग घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये सभी मजदूर मजदूरी के लिये कटनी से नीमच जा रहे थे। ये सभी कटनी जिले के निवासी है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की गुण्डागर्दी का वीडियो वायरल, युवक को जाति पूछकर पीट रहा दबंग, देखें वीडियो
उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश द्विवेदी ने कहा, ‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और सात अन्य दुर्घटना में घायल हो गए हैं।’ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘मजदूर कटनी जिले के निवासी थे। वे नीमच जा रहे थे जब हादसा हो गया।’ एसीपी ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।