राष्ट्रीय

आठ वर्षों में मनरेगा पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सरकार की महत्वाकांक्षी रोजगार गारंटी स्कीम मनरेगा पर बीते आठ वर्षों के दौरान पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस राशि का 20% कोरोना महामारी के दौरान खर्च किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के कामेरेड्डी जिले में बोलते हुए इस बात की जानकारी दी है।

मीडिया से बातचीत में वित्तमंत्री ने कहा है कि तेलंगाना को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पिछले आठ वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये जारी किए थे।

वित्त मंत्री ने कहा कि इसी अवधि में पूरे देश में इस स्कीम के तहत पांच लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि इस राशि का 20% कोरोना महामारी के दौरान खर्च किया गया।

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि किसी राज्य में राशि खर्च करने में गड़बड़ी की बात सामने आती है या ऑडिट में कोई गड़बड़ी सामने आती है तो सर्वे टीम संबंधित राज्य में जाकर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button