कश्मीर: मुठभेड़ में पांच शहीद, दो आतंकवादी ढेर
नयी दिल्ली (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान तथा राज्य पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गये।
सेना ने कहा है कि एक गुप्त सूचना के अनुसार शनिवार को पता चला था कि कुछ आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले में हंदवारा के चंगीमुला गांव के एक घर में आतंकवादियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। सेना और राज्य पुलिस ने इन्हें छुडाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के तहत पांच सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी ने इस घर में जाकर सभी बंधकों को छुड़ा कर सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इस दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी , दो जवान और पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गये।
अभी शहीदों के नामों की जानकारी नहीं दी गयी है।
Five security force personnel, including a Colonel and a Major and a police officer, were killed in the gunbattle with terrorists in Handwara in north Kashmir, Indian Army said.
Read @ANI Story | https://t.co/BqyVWfjEUl pic.twitter.com/LCnkOn1vf1
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2020