टोक्यो खाड़ी में लौटे पांच ओलंपिक छल्ले
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से कई बड़े खेल आयोजनों पर फिलहाल रोक लगी है. कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक के लिये स्थगित हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि पांच ओलंपिक छल्ले टोक्यो खाड़ी में लौट आये हैं जिन्हें चार महीने पहले मरम्मत के लिए हटाया था. योकोहामा से सुमद्री रास्ते से मंगलवार को ये छल्ले यहां आए और इन्हें टोक्यो रेनबो ब्रिज के पास लगाया है.
इन विशालकाय छल्लों में नीले, काले, लाल, हरे और पीले रंग में है. 50 फीट ऊंचे और 100 फीट लंबे ये छल्ले रात को रोशनी से जगमगाते हैं और टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी को दिखाते है. टोक्यो ओलंपिक अब 23 जुलाई 2021 से होंगे जिसके बाद 24 अगस्त को पैरालंपिक का आयोजन होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।