राज्य
खाटूश्याम जा रहे परिवार की कार ट्रेलर से टकराई, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: जमवारामगढ़ क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लखनऊ से आए एक परिवार की कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य खाटूश्याम जा रहे थे।
ये हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास उस वक्त हुआ। हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल हैं। वह खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। ये लोग कार में सवार होकर दौसा की ओर से खाटू की तरफ जा रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उनकी कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए।