बिहारः आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत
किशनगंज : राज्य के किशनगंज शहर के सलाम कॉलोनी में आज तड़के तीन बजे दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
क्या है मामला
हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी का है, जहां भीषण अगलगी में एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों मे नूर आलम समेत चार बच्चे शामिल हैं। मरने वालों में नूर की दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। वहीं आगलगी में झुलसने से उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक के परिजनों को मुआवजा भी देने का ऐलान किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया
सिलेंडर फटने की वजह से आग की घटना हुई है। जैसे ही आसपास के लोगों ने सिलेंडर फटने की आवाज सुनी, लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। इलाके के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इस बारे में खबर की। फाय़र ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग में चार घर जलकर खाक
जबतक फायर ब्रिगेड आग पर काबू कर पाता तब तक पास के चार घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो चुके थे। खबर के मुताबिक मृतक नूर बाबू पेशे से मिस्त्री था, वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ सलाम कॉलोनी में किराए के घर में रहता था।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े :— भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास पर चीन की नजर
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos